CM योगी के बाद मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक:

पिक्चर की जगह एनिमेटेड फोटो लगाई गई, सेकेंड्स में ही कई स्पैम मैसेज किए


इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शनिवार शाम हैक हो गया है। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर india.eth कर दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया। हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर और हैडर इमेज भी कुछ देर के लिए बदल दी और एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। बाद में दोनों फोटो भी हटा दी गईं। हैक होने के कुछ सेकेंड्स के बाद ट्विटर हैंडल से कई सारे स्पैम मैसेज किए गए।

भारत मौसम के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'हमारा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है, हम इसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कौन है। डायरेक्टर जनरल ने कहा कि हैकिंग ऐसे समय में हुआ है, जब भारत के कुछ हिस्सों में चल रही भीषण गर्मी के कारण IMD हैंडल पर ट्रैफिक बढ़ी हुई है।

गूगल पर मौसम विभाग सर्च करने पर उसके ट्विटर अकाउंट का इंफोर्मेशन आता है, जिसमें अकाउंट का नाम बदला हुआ दिख रहा है।
गूगल पर मौसम विभाग सर्च करने पर उसके ट्विटर अकाउंट का इंफोर्मेशन आता है, जिसमें अकाउंट का नाम बदला हुआ दिख रहा है।

शुक्रवार रात को योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर भी हैक हुआ था
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल भी शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी। हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में भी सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी थी। इसके बाद बायो में जहां 'ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश' लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया था।

योगी और IMD का अकाउंट हैक करने का तरीका एक जैसा
खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ और IMD का ट्विटर हैंडल हैक करने वालों ने एक ही तरीका अपनाया है। दोनों के अकाउंट से एक जैसे ही अंदाज में ट्वीट किए गए हैं। जिससे ये लग रहा है ये हैकिंग किसी एक ग्रुप के माध्यम से की गई है।

जेपी नड्डा का टि्वटर अकाउंट भी हुआ था हैक
इससे पहले 27 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए थे। हालांकि दूसरे ट्वीट में नड्डा ने अकाउंट हैक होने की जानकारी यूजर्स को दी थी। कुछ देर बाद ही इस अकाउंट को रिकवर किया गया था।

PM मोदी का भी ट्विटर हैंडल हुआ था हैक​​​
​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी 12 दिसंबर 2021 की रात कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया, जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही इसे रिकवर कर लिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने