हरदोई
जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गॉंव में 28/11/2024 को बंद पड़े मकान के
बरामदे में एक शव मिला था जिसकी पहचान गाँव की ही अजय पुत्र रामनरेश के रूप में
हुई मृतक के पिता ने 28/11/2024 को थाना पचदेवरा पर तहरीर दी थी की उसका पुत्र अजय
26/11/2024 को सुबह लगभग 6 बजे घर से बिना कुछ बताये कहीं चला गया है तहरीर के कुछ
पलों के बाद गाव के ही एक बंद पड़े मकान में एक शव मिला तो उसकी पहचान की गयी तो पता
चल की यह शव प्राथी रामनरेश के पुत्र अजय का शव है स्थानीय पुलिस ने मौके पर
पहुचकर शव को कब्जे में लेकर प्राथी की तहरीर पर थाना पचदेवरा पर 232/24 धारा 103/238
BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा घटनास्थल का
निरीक्षण किया गया था उसके बाद SP महोदय द्वारा कई टीमों को घटना के निरक्षण में
लगाई गयी उसके बाद आज पुलिस द्वारा उसी घटना का सफल अनावरण किया गया जिसमें पाया
गया की मृतक अजय के अभियुक्ता से संबंध थे। मृतक अजय, अभियुक्ता के घर आया था वहीं पर खाना खाकर रात
में सो गया। रात में मृतक अजय ने अभियुक्ता के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया
जिसका विरोध अभियुक्ता द्वारा किया गया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा
इसी बात को लेकर अभियुक्ता ने अपनी साड़ी से अजय का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
अभियुक्ता द्वारा मृतक के शरीर पर चाकू से वार किया गया। जब अभियुक्ता सीमा का पति
घर वापस आया तो अभियुक्ता ने अपने पति को सारी बात बताई और दोनों ने मिलकर मृतक
अजय के शव को अपने घर से निकालकर पड़ोस में स्थित प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बन्द
मकान के बरामदे में रख दिया इसी सम्बन्ध में अभियुक्ता सीमा पत्नी कमलेश सिंह व
कमलेश सिंह पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी गावं अनंगपुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई को
गिरफ्तार किया गया और विधिक करवाई प्रचलित है |