बिलग्राम हरदोई -: अगर अन्नदाता ही दुखी रहेगा तो देश दुखी रहेगा

 

बिलग्राम खाद गोदाम में असमानता से हो रहा खाद वितरण

आज की सबसे बड़ी खबर बताते चलें कि हरदोई जिले के विकासखंड बिलग्राम के अंतर्गत खाद गोदाम पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और कुछ लोगों को खाद दी जाती है जो कहीं ना कहीं से सिफारिश करते हैं उनको खाद वितरण के स्थान पर भंडार समान दी जाती है और किसानों को टोकन का झांसा देकर बेवकूफ बनाते है वही सरकार का कहना है की खाद का समान रूप से वितरण होना चाहिए लेकिन सरकार के आदेश पर पानी फेर कर दलालों की वजह से किसानों को गोदाम के चक्कर लगाने पड़ते हैं किसानों का कहना है की हम अनपढ़ होने के कारण हमें बेवकूफ बनाया जाता है और कहना है की खाद को समान रूप से वितरण और समय से होना चाहिए क्योंकि क्या गोदाम खुलने का समय मात्र 3 घंटे है किसानों की शासन और प्रशासन से मांग है की इस विषय पर ध्यान देकर समस्या को का समाधान करना चाहिए अगर अन्नदाता ही दुखी रहेगा तो देश दुखी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने