मुर्दा छोड़ जिंदा जलने की बारी, ग्राम पंचायत और सरकारी अध्यापकों की सांठगांठ के कारण ग्रामीण शिक्षा चौपट।

नया सरकारी विद्यालय (फाइल फोटो)
हरदोई - हरदोई जिले के विकासखंड बिलग्राम के अंतर्गत ग्राम बैफरिया में नए सरकारी स्कूल की नीलामी की घोषणा की गई है बताते चलें कि ग्राम पंचायत में तो सरकारी विद्यालय मौजूद हैं प्रथम विद्यालय जिसका निर्माण लगभग 1980 में हुआ था और दूसरा विद्यालय जो 2006 में नए रूप से निर्मित किया गया था जो अब सुचारू रूप से चल रहा है और नया विद्यालय ग्राम पंचायत के मुख्य रास्ते पर स्थित है जिससे छात्रों अध्यापकों और जरूरत अनुसार प्रशासन को भी सुविधाजनक है लेकिन ग्राम प्रधान और कुछ अध्यापकों की वजह से इसकी नीलामी करवाई जा रही है अगर इसकी नीलामी ही करवानी थी तो 2006 में इसे पुराने विद्यालय से स्थानांतरित क्यों किया गया नियमानुसार अगर नीलामी करनी ही थी तो 2006 से 2023 के बीच में पुराने बंद पड़े विद्यालय की जानी चाहिए थी लेकिन पुराने विद्यालय की नीलामी ना करने के बजाए कार्यरत विद्यालय को ध्वस्त करना उचित नहीं है लेकिन ग्राम प्रधान और अध्यापकों को यही उचित लगा क्योंकि ग्राम प्रधान और अध्यापक आपस में मिलकर बंदरबांट कर सकें।

समस्त ग्रामीण जनता की मांग है की श्रीमान जिलाधिकारी हरदोई और मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे तुरंत संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हुए इसे नीलामी से रोकने की कृपा करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने