![]() |
बदायू की जामा मस्जिद |
उत्तर प्रदेश :
आजकल उत्तर प्रदेश मे मस्जिदों और दरगाहो व् मंदिरों को लेकर बहुत ही विवाद सामने आ रहे है जिसमे से कुछ मामले तो न्यायलय के समक्ष भी है जैसे संभल में शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर, अजमेर दरगाह में शिव मंदिर, और उसी में से एक मामला जो बदायूं के जामा मस्जिद को लेकर उठा है जिसमे बताया जा रहा है की पहले नीलकंठ महादेव मंदिर था जिसे तोड़ कर जामा मस्जिद बनाया गया है इसी को लेकर आज फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में एस मामले की सुनवाई हुई बहस के दौरान मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से पक्ष रखा गया तथा इसकी अगली सुनवाई 3 दिसम्बर को होगी वही वकील असरार अहमद ने दावा किया की जामा मस्जिद लगभग 850 वर्ष पुरानी है और कहा की मंदिर का वहां कोई अस्तित्व नहीं है इतिहास की जानकारी करते हुए आप सभी की क्या राय है कमेन्ट में जरुर लिखे ।