हरदोई में नहरों में नहीं छोड़ा गया पानी:किसानों को परेशानी का करना पड़ रहा है सामना, किसानों ने कहा- आसमान छू रही तेल की कीमतें

हरदोई में नहरों में नहीं छोड़ा गया पानी-किसानों को परेशानी का करना पड़ रहा है सामना, किसानों ने कहा- आसमान छू रही तेल की कीमतें


शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। इससे हजारों एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी फसल सिंचाई के अभाव में पीली होने लगी है।

किसान रजबहों व नहर में बचे हुए पानी में इंजन लगाकर अपने खेतों की सिंचाई करने को मजबूर है। किसानों को दोहरी मार झेलनी पढ़ रही है। डीजल की बढ़ोतरी से किसानों की लागत दोगुनी हो गई है। जिससे फसल की कीमत निकालना मुश्किल पड़ेगा। नहर सूख रही है ऐसे में गन्ना, मूंगफली सहित तमाम फसलों को ख़ास ही नुकसान का सामना करना पड़ेगा। किसान इंजन लगाकर सिंचाई तो कर रहा है लेकिन इससे उसके बजट पर काफी असर पड़ रहा है क्योंकि तेल की कीमत भी आसमान छू रही है।

तेल की कीमतें आसमान छू रही

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम का कहना है कि रोस्टर के अनुसार अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में पानी छोड़ा जाएगा इसके बाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। किसान सुरेश का कहना है फसल पीली पड़ने लगी है लिहाज़ा अगर सरकारी फरमान का इंतज़ार किया तो हाथ कुछ न आयेगा। फसल को बचाने के लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। अगर फसल की मूल्य में वृद्धि न हुई थी तो लागत भी जेब से देनी होगी।


1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने