एडमिशन के नाम पर अध्यापक कर रहे धोखाधड़ी

अरविंद बाजपेई नामक एक टीचर अपने घर पर ही स्कूल का नाम देकर एक संस्था के रूप में चला रहा था






हरदोई- हरदोई जिले के बिलग्राम में अरविंद बाजपेई नामक एक टीचर अपने घर पर ही स्कूल का नाम देकर एक संस्था के रूप में चला रहा था इसका स्थाई पता बिलग्राम मोहल्ला का कासूपेट बाबा मनसा नाथ के पास है इस व्यक्ति द्वारा कई बच्चों के साथ धोखाधड़ी की गई है जिसमें से 1 एक छात्र पुष्पेंद्र सिंह नाम मौजूद है पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि अरविंद बाजपेई ने उनको पोर्ट फुसलाकर अपने घर पर ही एडमिशन कर लिया था अब उन्होंने उसका प्रवेश पत्र भी नहीं दिया कहा कि तुमने फीस नहीं जमा की इसी कारण आपका रजिस्ट्रेशन डिलीट कर दिया जबकि फीस भी जमा कर चुके थे
इस मामले की सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद को भी दे दी गई थी लेकिन इस व्यक्ति के खिलाफ शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है क्या इस भारतवर्ष में इसी प्रकार छात्रों के साथ अनुचित और अभद्रता धोखेबाजी होगी शासन प्रशासन को सूचना मिलने पर भी अनजान बने हैं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने